Tom Banton, who impressed with his performances for Somerset in last year's T20 Blast, is looking forward to learn from star West Indies all-rounder Andre Russell during his Kolkata Knight Riders stint in the upcoming IPL. Banton, who scored 549 runs from 13 matches at a strike rate of 161.47 in 2019 Vitality Blast, was bought by the Kolkata franchise for Rs 1 crore for the IPL which begins in the UAE on September 19.
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज टॉम बैंटन ने आईपीएल से पहले ही बड़ा बयान दिया है. टॉम बैंटन ने कहा है कि आगामी आईपीएल सीजन को लेकर वो काफी ज्यादा उत्साहित हैं. साथ ही आंद्रे रसेल और पेट कमिंस के साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं. फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर बेंटन के हवाले से लिखा है, 'मैं खासतौर पर आंद्र रसेल और पैट कमिंस के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैंने रसेल को पिछले साल खेलते हुए देखा था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. उन जैसे खिलाड़ी से सीखना शानदार रहा है." आपको बता दें, रसेल ने आईपीएल 2019 में 13 पारियों में 510 रन बनाए और 11 विकेट लिए थे.
#PatCummins #TomBanton #AndreRussell